1 और 2 टिमोथी और टाइटस

जब पौलुस अपने जीवन के अंतिम क्षणों की ओर अग्रसर हो रहा था तो उसने अपने आत्मिक “पुत्र” तीमुथियुस और तीतुस को लिखा। वयोवृद्ध प्रेरित, इन जवान सेवकों का उनके सेवा क्षेत्र, इफिसुस और क्रेते में, उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन करना चाहता था। उसकी यह इच्छा थी कि वे प्रभु की कलीसिया में प्रभावकारी व फलदायी सेवा प्रदान करें और सच्चाई का प्रचार करना व झूठी शिक्षा का सामना करना न छोड़ें। उसने इस बात पर भी जोर दिया कि मसीही जीवन जीने के ये निर्देश परमेश्‍वर की प्रेरणा से हैं। पौलुस ने परमेश्वर द्वारा उस पर की गई दया पर भी जोर दिया और उसने इस बात पर भी चिंता व्यक्‍त किया कि भाई लोग भी सत्य की रक्षा कर उसका अभ्यास करें।

इन तीन पत्रियों पर कई वर्षों तक अध्ययन करने एंव शिक्षा प्रदान करने के द्वारा डेविड रोपर (David Roper) ने एक-एक आयत का सर्वोत्तम अध्ययन तैयार किया है। विश्लेषण एंव शब्दों का अध्ययन रोपर के विस्तृत लेखन कला के द्वारा प्रगट होता है।

परमेश्वर के संग-संग चलने के लिए, परमेश्वर के वचन के विद्यार्थी, इन पत्रियों का अध्ययन करने के लिए बार-बार इसकी ओर आकर्षित होंगे, जब वे पौलुस के संग विश्‍वास की अच्छी कुश्ती लड़ने के लिए तत्पर रहेंगे (देखें, 1 तीमुथियुस 6:12; 2 तीमुथियुस 4:7)।


कोर्स के साथ क्या मिलता है?

यह 50-दिन का कोर्स आपकी जरूरत की हर एक वस्तु के साथ आता है। यदि आपको यह कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए तो आप अपने कोर्स को अतिरिक्त 30 दिन तक बढ़ा सकते हैं। कुछ सेंपल कोर्स सामग्री देखने के लिए यहां क्लिक करें।

डिजीटल पुस्तक

इस कोर्स में 1 और 2 तीमुथियुस और तीतुस पुस्तक डेविड रोपर (David Roper) द्वारा रचित आपकी शिक्षक होगी और कोर्स पूरा करने के बाद आप इसे अपने पास रख सकते हैं।

पाँच अध्ययन गाइडें

ये आपको पढ़ने के दौरान मुख्य शब्दों, संकल्पनाओं, लोगों और स्थानों पर निकट दृष्टि डालते हुए आपकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे।

छह परीक्षएं

आपको बाधा पहुँचाने के बजाय आपकी मदद के लिए तैयार की गई प्रत्येक परीक्षा में आवंटित की गई पढ़ाई में से पचास प्रश्न होते हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि आप जो पढ़ाया जा रहा है उसे समझते हैं। अंतिम परीक्षा व्याख्यात्मक होती है।

अध्ययन गति गाइड

आपकी अध्ययन गति गाइड के साथ आपके अध्ययन कार्यक्रम के शीर्ष पर रहें। यह गाइड आपको बताती है कि कोर्स को वांछित समय पर पूरा करने के लिए आपको प्रत्येक दिन कौन से पेज पढ़ने की जरूरत है।

वीडियो

 

अध्ययन सहायता

 

Maps

 

Charts