रहस्योद्घाटन 12—22

अपनी सुस्‍पष्‍ट चित्रकारी तथा अत्‍याधिक अलंकारिक प्रतीकवाद थे प्रकाशितवाक्‍य की पुस्‍तक बेहतरीन मसीही विद्वानों के सामने एक व्‍याख्‍यात्‍मक चुनौती पेश करती है। परन्‍तु डेविड एल. रोपर ने प्रकाशितवाक्‍य पर दो अंकों वाली अपनी इस पुस्‍त‍क में सबसे अधिक सहायक और समझने में आसान अध्‍ययन उपलब्‍ध करवाया है। इस कोर्स में उन्‍होंने एक रोमांचकारी अध्‍ययन में जो पाठक को अंत में शैतान की पराजय पर आनन्दित होने के लिए अगुआई करता है, उन्‍होंने अध्‍याय 12 से 22 को कवर किया है।

रोपर ने इस अध्‍ययन में उस भेद को खोला गया है जो लड़ाइयों, पशुओं और क्रोध के कटोरों के रूपकों को घेरे हुए है। उन्‍होंने यूहन्‍ना से सम्‍बन्धित जबर्दस्‍त प्रतिज्ञा को साफ साफ समझाया है कि जो मरने तक विश्‍वासयोग्‍य बना रहता है उसे उनन्‍त जीवन की आशीष मिलेगी।


कोर्स के साथ क्या मिलता है?

यह 50-दिन का कोर्स आपकी जरूरत की हर एक वस्तु के साथ आता है। यदि आपको यह कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए तो आप अपने कोर्स को अतिरिक्त 30 दिन तक बढ़ा सकते हैं। कुछ सेंपल कोर्स सामग्री देखने के लिए यहां क्लिक करें।

डिजीटल पुस्तक

इस कोर्स में प्रकाशितवाक्‍य 12—22 पुस्तक डेविड एल. रोपर द्वारा रचित आपकी शिक्षक होगी और कोर्स पूरा करने के बाद आप इसे अपने पास रख सकते हैं।

पाँच अध्ययन गाइडें

ये आपको पढ़ने के दौरान मुख्य शब्दों, संकल्पनाओं, लोगों और स्थानों पर निकट दृष्टि डालते हुए आपकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे।

छह परीक्षएं

आपको बाधा पहुँचाने के बजाय आपकी मदद के लिए तैयार की गई प्रत्येक परीक्षा में आवंटित की गई पढ़ाई में से पचास प्रश्न होते हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि आप जो पढ़ाया जा रहा है उसे समझते हैं। अंतिम परीक्षा व्याख्यात्मक होती है।

अध्ययन गति गाइड

आपकी अध्ययन गति गाइड के साथ आपके अध्ययन कार्यक्रम के शीर्ष पर रहें। यह गाइड आपको बताती है कि कोर्स को वांछित समय पर पूरा करने के लिए आपको प्रत्येक दिन कौन से पेज पढ़ने की जरूरत है।

अध्ययन सहायता

कोर्स में आपकी शिक्षा में पूरक के रूप में इस कोर्स के साथ अतिरिक्त अध्ययन सामग्री आती है।