प्रकाशितवाक्‍य 1—11

अपने स्‍पष्‍ट चित्रकारी और अत्‍याधिक प्रतीकात्‍मक संकेतों के प्रयोग के साथ प्रकाशितवाक्‍य की पुस्‍तक बेहतरीन मसीही विद्वानों के लिए एक व्‍याख्‍यात्‍मक चुनौती पेश करती है। परन्‍तु डेविड एल. रोपर ने प्रकाशितवाक्‍य पर दो अंकों वाली अपनी इस पुस्‍तक के बेहद सहायक और समझने में आसान अध्‍ययन दिया है। इस कोर्स में उन्‍होंने एक रोमांचकारी अध्‍ययन में जो पाठक को मसीह में विजय पर ले आनन्दित होने तक ले जाता है, उन्‍होंने अध्‍याय 1 से 11 को कवर किया है। रोपर ने आरम्‍भ बहुत अच्‍छे परिचय के साथ किया है। पृष्‍ठभूमि के मुद्दों और व्‍याख्‍या के विभन्‍न ढंगों और संकेतों के प्रयोग को समझाया गया है। अपनी टिप्‍पणियों में उन्‍होंने पहली सदी के सताव सहने वाले मसीहियों की ऐतिहासिक पृष्‍ठभूमि की झलक देने के लिए, पुस्‍तक से उन्‍हें मिलने वाले आत्मिक प्रोत्‍साहन पर ज़ोर देते हुए पाठक को चुनौती दी है। रोपर ने उस कोरे अनुमान की ‍भी कुछ बात की है जो आज प्रकाशितवाक्‍य की पुस्‍तक के बारे में पाया जाता है।


कोर्स के साथ क्या मिलता है?

यह 50-दिन का कोर्स आपकी जरूरत की हर एक वस्तु के साथ आता है। यदि आपको यह कोर्स पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए तो आप अपने कोर्स को अतिरिक्त 30 दिन तक बढ़ा सकते हैं। कुछ सेंपल कोर्स सामग्री देखने के लिए यहां क्लिक करें।

डिजीटल पुस्तक

इस कोर्स में प्रकाशितवाक्‍य 1—11 पुस्तक डेविड एल. रोपर द्वारा रचित आपकी शिक्षक होगी और कोर्स पूरा करने के बाद आप इसे अपने पास रख सकते हैं।

पाँच अध्ययन गाइडें

ये आपको पढ़ने के दौरान मुख्य शब्दों, संकल्पनाओं, लोगों और स्थानों पर निकट दृष्टि डालते हुए आपकी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे।

छह परीक्षएं

आपको बाधा पहुँचाने के बजाय आपकी मदद के लिए तैयार की गई प्रत्येक परीक्षा में आवंटित की गई पढ़ाई में से पचास प्रश्न होते हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि आप जो पढ़ाया जा रहा है उसे समझते हैं। अंतिम परीक्षा व्याख्यात्मक होती है।

अध्ययन गति गाइड

आपकी अध्ययन गति गाइड के साथ आपके अध्ययन कार्यक्रम के शीर्ष पर रहें। यह गाइड आपको बताती है कि कोर्स को वांछित समय पर पूरा करने के लिए आपको प्रत्येक दिन कौन से पेज पढ़ने की जरूरत है।

अध्ययन सहायता

कोर्स में आपकी शिक्षा में पूरक के रूप में इस कोर्स के साथ अतिरिक्त अध्ययन सामग्री आती है।