प्रेरितों 15—28
प्रेरितों की पुस्तक में आरम्भिक मसीहियत के पहले तीस वर्षों का इतिहास है, जिस कारण परमेश्वर की प्रेरणा प्राप्त अपनी अगुआई से यह आज परमेश्वर की कलीसिया के लिए उसकी इच्छा को बताती है। प्रेरितों 1-14 में डेविड एल. रोपर हमें हमारे उद्धारकर्त्ता के स्वर्ग पर उठाए जाने से आरम्भ करके पौलुस की पहली मिशनरी यात्रा के साथ समाप्त करते हुए हमें पहली सदी की कलीसिया के इतिहास की सैर कराते हैं। इस कोर्स अर्थात प्रेरितों 15-28 में वह यरूशलेम की सभा से आरम्भ करते हुए पाठकों को रोम में पौलुस की सेवकाई तक ले जाते हैं।














 
								 
											 
											 
											 
											